आदित्य सिटी न्यूज
बांका: शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा संचालित संस्थान आदित्य सुपर-50 का चयन प्रवेश परीक्षा शेष बचे जिला के पाँच हाई स्कूलों में सोमवार को कड़ी निगरानी के साथ कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। परीक्षा जिला के आरएमके उच्च विद्यालय, टीआरपीएस हाई स्कूल ककवारा, सार्वजनिक हाई स्कूल समुखियामोड़, एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका व डाॅ . हरिहर चौधरी हाई स्कूल बाराहाट में आयोजित किया गया।
परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने सभी केंद्राधीक्षकों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा था कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराना सभी विधालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक कि जिम्मेदारी होगी। आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने बताया कि परीक्षा में जिलाभर के सभी मेधावी व जरूरतमंद बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।
मेरा एक ही लक्ष्य हैं कि अधिक से अधिक जरूरतमंद व मेधावी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे सके। एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका केंद्र पर परीक्षा दे रही हैं छात्रा किटटू कुमारी, मुस्कान कुमारी,अंजली कुमारी ने बताया कि बताया कि सामाजिक विज्ञान के सवाल काफी हल्के थे, जबकि गणित व विज्ञान के प्रश्न उम्मीद से ज्यादा कठिन थे। गणित के सवाल सबसे ज्यादा और काफी उलझे हुए थे, जिन्हें हल करने में ज्यादा समय लग गया।
हालांकि, सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रो पर बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 कि टीम श्रवण कुमार गुप्ता, राजेश कुमार तांती, सुमित कुमार झा, विश्वजीत कुमार सिंह, सचिन झा,अंकित कुमार, गोकुल कुमार, सत्यम कुमार सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, नवल किशोर ने पूरी सहयोग किया।