Aditya City News
अपराध आपका राज्य उत्तरप्रदेश झारखंड टेक्नोलोजी राजनीति राष्ट्रीय शिक्षा

आदित्य सुपर-50 का चयन प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न

आदित्य सिटी न्यूज 

बांका: शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा संचालित संस्थान आदित्य सुपर-50 का चयन प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन जिला के सभी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ। जिलाभर के लगभग चार हजार परीक्षार्थियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिया। सुबह 10 बजे से ही परीक्षार्थियों का हूजुम परीक्षा केंद्र पर उमड़ गया था। 10:30 के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के भीतर इंट्री दिया गया।

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने सभी केंद्राधीक्षकों को कड़ा निर्देश दिया था।जिसका परिणाम हुआ कि परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई इसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दिया गया। आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने कहा कि जिलाभर के तमाम मेधावी व जरूरतमंद बच्चों ने चयन प्रवेश में भाग लिया है। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से सवाल पूछे गये थे। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए हमलोगों ने परीक्षा दिया। शहर के आर.एमके उच्च विद्यालय, टीआरपीएस हाई स्कूल,एसएस बालिका उच्च विद्यालय, समुखियामोड़ हाई स्कूल, डाॅ. हरिहर चौधरी स्कूल में चयन प्रवेश परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित होगी।

गणित व विज्ञान के सवालों ने छुड़ाया पसीना

परीक्षार्थियों ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के सवाल काफी हल्के थे, जबकि गणित व विज्ञान के प्रश्न उम्मीद से ज्यादा कठिन थे। गणित के सवाल सबसे ज्यादा और काफी उलझे हुए थे, जिन्हें हल करने में ज्यादा समय लग गया। हालांकि, सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

23 दिसंबर को होगी रिजल्ट का प्रकाशन

बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार व शिक्षा विभाग बांका के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार रिजल्ट का प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। सुपर-50 के निदेशक ने कहा कि छात्र/छात्राओं का रिजल्ट विधालय को एक दिन पहले ही भेज दी जाएगी।परीक्षा कि निगरानी आदित्य सुपर-50 के टीम रूची कुमारी, सुमित कुमार झा, अभिषेक कुमार सिंह, बरूण कुमार,अंकित कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार, रवि कुमार, आलोक रंजन ,रौशन कुमार , अभिषेक कुमार सहित सभी विधालय के प्रधानाध्यापक ने पूरी सहयोग किया।

Related posts

UGC के निर्णय के खिलाफ आदित्य ठाकरे ने खटखटाया SC का दरवाजा, फाइनल ईयर के एग्जाम कराने के फैसले को चुनौती 

Aditya City News

बिचौलियों के सक्रिय होने से किसान हो रहे है परेशान, किया विरोध प्रदर्शन

Aditya City News

पताही में कपड़ा व्यवसायी की गला दबाकर हत्या, सरेह के नाले से मिला शव

Aditya City News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More