आदित्य सिटी न्यूज
बांका: कोरोना वायरस के बीच आमजनों के लिए मसीहा बनकर देश के सेवा में समर्पित एसएसबी को बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 ने कोरोना योद्वा सम्मान पत्र, डायरी और शाॅल देकर सम्मानित किया। विदित हो कि वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस में अपनी जान को परवाह किए बगैर हर पल हर समय देशवासियों को सुरक्षा देने के लिए तैयार रहने वाले सभी वीर जवानों को हौंसला बढ़ाते हुए आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने एसएसबी बेलहर के इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार शर्मा को प्रशस्ति- पत्र,डायरी तथा शाॅल देकर सम्मानित किया।
सुपर-50 के निदेशक ने कहा कि एसएसबी का कार्य जिला में काफी सराहनीय है।हम सभी देशवासियों रात को गहरी निंद में सोए रहते है, लेकिन वीर जवान साथी 24 घंटे हमारी सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते है। निदेशक ललित किशोर कुमार ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में आज सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त है।इस संकट की घड़ी में हमारे जवान साथी ही है जो अपनी जान जोखिम में डालकर हर समय देशवासियों को सुरक्षा करते है।एसएसबी के इंस्पेक्टर जीडी सिकंदर कुमार शर्मा ने आदित्य सुपर-50 के निदेशक ललित किशोर कुमार की कार्य की जमकर तारीफ और सराहना किया।उन्होंने कहा कि आदित्य सुपर-50 सम्पूर्ण जिला में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य कर रहा है।जरूरतमंद तथा मेधावी बच्चें काफी इसे लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि इस दुनिया में बहुत कम लोग है जो गरीब परिवार के लिए कार्य करते है। आदित्य सुपर-50 पूरे बांका जिला सहित अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।हमारा सहयोग और समर्थन हमेशा मिलता रहेगा।
मौके पर उपस्थित आदित्य सुपर-50 के शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि संस्थान का एकमात्र उद्देश्य है कि सभी कोरोना संक्रमण के बीच कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स साथी को सम्मानित करके उसके मनोबल को बढ़ाना।ताकि हर कोरोना संकट के बीच कार्य करने वाले साथी का मनोबल हमेशा ऊँचा बना रहे है।मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता व एसएसबी के जवान में मोहमद सहीम अंसारी, राकेश कुमार,संजीव कुमार रॉय,आशीष कुमार असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार,अमित कुमार,सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।