आदित्य सिटी न्यूज
बांका: बुधवार को शहर के आरएमके उच्च विद्यालय बांका में शिक्षा विभाग बिहार सरकार व बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में सुपर-50 के रसायन विभाग के शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को आज क्लास दिए।
जिससे सभी बच्चें काफी खुश नजर आए। विदित हो कि अभिषेक रसायन विषय के साथ एमएससी है।इस नेक कार्य के लिए निदेशक ललित किशोर कुमार ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।