आदित्य सिटी न्यूज
बांका: शिक्षा के क्षेत्र में पूरे बांका जिला सहित अन्य जिलों में अपनी अलग पहचान बना चूकी बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर के मार्गदर्शन में गरीब, कमजोर, जरूरतमंद तथा मेधावी बच्चों के संचालित नि: शुल्क कोचिंग सेन्टर लगातार युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते जा रहा है।इसी क्रम में दिल्ली से लौटकर आए फिजिक्स के शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को आरएमके उच्च विद्यालय में आकर बच्चों को नि: शुल्क पढ़ाया।
उन्होंने कहा कि सुपर-50 के खुल जाने से गरीब तबके के मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। सभी जरूरतमंद बच्चें काफी संख्या में आ रहे है।जो शिक्षा के क्षेत्र में आदित्य सुपर-50 का अनोखा प्रयोग है। निदेशक ललित किशोर कुमार ने मुकेश कुमार गुप्ता को इस नेक कार्य के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। निदेशक ने कहा कि आप सभी साथी के सहयोग व सर्मथन के कारण ही आदित्य सुपर-50 हमेशा ऊँचाई की ओर बढ़ रहा है। पढ़ाने के दौरान मुकेश ने अपनी कला व गुण से बच्चों को खूब पढ़ाया।
विदित हो कि शिक्षा मंत्रालय ने आदित्य सुपर-50 की सफलता को देखते हुए शहर के आरएमके उच्च विद्यालय में नि: शुल्क क्लासेस के लिए स्थायी रूप से जगह उपलब्ध कराया है।जहाँ गरीब, मेधावी तथा जरूरतमंद परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। ज्ञात हो कि पूरे बांका जिला में सबसे अधिक रिजल्ट देने वाला जिला का एकमात्र शैक्षणिक संस्थान है।