Aditya City News
अपराध आपका राज्य उत्तरप्रदेश कोडरमा झारखंड टेक्नोलोजी राजनीति राष्ट्रीय शिक्षा

आदित्य सुपर-50 ने चयन सूची शिक्षा विभाग को सौंपा

आदित्य सिटी न्यूज 

बांका: गरीब,जरूरतमंद तथा मेधावी बच्चों के लिए संचालित नि: शुल्क कोचिंग संस्थान में चयन को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा कि मेरिट लिस्ट बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने शिक्षा मंत्रालय बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह को सौंप दिया है। जिलाभर के गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों की मेधा सूची सौंपने के बाद शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने आदित्य सुपर-50 चयन प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि

जिस तरह विद्यार्थियों ने इस परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे और अपने स्कूल, गाँव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। इधर आदित्य सुपर -50 के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार करने जा रहा है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम उम्मीद से बेहतर होगा।उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। मुफ्त कोचिंग क्लासेस संचालित करने के लिए सुपर-50 के निदेशक ललित किशोर कुमार कि जमकर सराहना करते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग हर पल हर समय आदित्य सुपर-50 को इस नेक कार्य के लिए मदद करेगा। ताकि जरूरतमंद व मेधावी बच्चों के बीच शिक्षा की रोशनी पहुंच सकें। मौके पर अभ्यास मध्य विद्यालय के सीआरसीसी अनंत कुमार, रविकांत सिंह, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

Related posts

शराब के नशे में धुत लड़का को देख लड़की ने शादी से किया इंकार

Aditya City News

कुआं में डूबने से 9 वर्षीय एक छात्रा की मौत,घर मे छाया मातम

Aditya City News

आपसी रंजिश में एक परिवार के चार लोगों को पीटकर किया जख्मी

Aditya City News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More