आदित्य सिटी न्यूज
बांका: जिला के इतिहास में पहली बार शिक्षा विभाग ने आदित्य सुपर-50 कि सफलता को देखते हुए सम्पूर्ण जिलाभर के गरीब तथा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के चयन को लेकर 19 दिसंबर को परीक्षा लेने जा रहा है। गरीब, मेधावी तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 में छात्र- छात्राओं के चयन को लेकर शिक्षा विभाग बांका ने अधिसूचना जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुसार परीक्षा जिला के सभी हाई स्कूलों में 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चयनित सभी 50 बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेधावी बनाने तथा बेहतर परिणाम के उद्देश्य से वर्ग संचालन शहर के आरएमके उच्च विद्यालय बांका में किया जाएगा।विदित हो कि विगत कई वर्षो से लगातार गरीब, कमजोर, निर्धन तथा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए संचालित कि जा रही आदित्य सुपर-50 जिला के लिए वरदान साबित हो रहा है।पिछले कई सालों से सुपर-50 के बच्चों ने सफलता का परचम लहराकर इतिहास रच रहे है।
शिक्षा विभाग ने कराया स्थायी जगह उपलब्ध
विगत कई वर्षों से लगातार जिला के जरूरतमंद तथा मेधावी बच्चों को मैट्रिक में बेहतर परिणाम दिलाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने को लेकर शिक्षा विभाग ने आदित्य सुपर-50 को शहर के आरएमके उच्च विद्यालय में स्थायी जगह उपलब्ध कराया है। विदित हो कि शिक्षा मंत्रालय ने सबसे पहले बच्चों पढ़ाने के लिए अभ्यास मध्य विद्यालय में जगह उपलब्ध कराया था लेकिन जगह कम होने के कारण इसे आरएमके उच्च विद्यालय में स्थायी रूप से जगह उपलब्ध करा दिया है।
मैट्रिक परीक्षा में आदित्य सुपर-50 रहा दबदबा
मालूम हो कि आदित्य सुपर-50 ने जिला में विगत कई वर्षो से लगातार जिला के गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों को मेधावी बनाने के उद्देश्य से सफलता का परचम लहरा रहे है। सुपर-50 के छात्र- छात्राएँ मैट्रिक परीक्षा में टाॅपर से लेकर अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफलता अर्जित कर इतिहास रच रहे है। सन 2017 में मैट्रिक कि वार्षिक परीक्षा में सुपर-50 के 50 में से 40 बच्चों प्रथम श्रेणी, 2018 में सुपर-50 के 50 में से 42 बच्चों प्रथम श्रेणी, 2019 में सुपर-50 के 50 में से 42 बच्चें प्रथम श्रेणी से अधिक अंक प्राप्त किया।तो वही सन 2020 में आदित्य सुपर-50 का जलवा सम्पूर्ण जिलाभर में सफलता का परचम लहराकर सुपर-50 के 50 में से 48 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर जलवा बिखेरा है।
सामाजिक विज्ञान,गणित व विज्ञान विषय से होगी परीक्षा
शिक्षा विभाग ने बताया कि वर्ग 9वीं और 10वीं के छात्र- छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा जारी निर्धारित पैटर्न पर सवाल होगी। परीक्षा में सामाजिक विज्ञान से 25 अंक, गणित से 50 अंक व विज्ञान से 25 अंक से प्रश्न पूछे जाएंगे।
सुबह की पाली में होंगी परीक्षा
9वीं व 10 वीं के छात्रों के लिए परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित की जाएंगी। सुबह 11:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक होगी। दो घंटे की इस परीक्षा के दौरान बोर्ड की तर्ज पर कड़ी निगरानी बरती जाएगी। वहीं परीक्षा के दौरान छात्रों की नकल पर पाबंदी और निगरानी रहेगी।
ओएमआर शीट पर होगी ऑब्जेक्टिव की परीक्षा
बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के निदेशक ललित किशोर कुमार ने कहा कि परीक्षा पूर्ण रूप से बिहार विधालय परीक्षा समिति के तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि परीक्षा में अभी से ही बच्चों को बोर्ड के तरह 100 प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा विभाग व आदित्य सुपर-50 का बेहतर प्रयास है।