Aditya City News
अपराध आपका राज्य उत्तरप्रदेश झारखंड टेक्नोलोजी बिहार राजनीति राष्ट्रीय शिक्षा

शुक्रवार को बांका जिला के 10 केन्द्रों पर होगी आईटीआई की प्रवेश परीक्षा

आदित्य सिटी न्यूज

बांका: जिला प्रशासन बांका के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जिला कुल 10 केन्द्रों पर शुक्रवार से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली आईटीआई की प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, केंद्राधीक्षक, ऑब्जर्वर, महिला दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।जिला प्रशासन बांका के द्वारा जारी पत्र के अनुसार बताया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय पहचान पत्र, काला अथवा ब्लू पेन, 500 एमएल वाला पारदर्शी पानी बोतल और 50 एमएल का हैंड सेनिटाइजर और मास्क लेकर ही प्रवेश करेंगे। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा। मुख्य प्रवेश द्वार पर भी एक—एक कर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया गया। जिला प्रशासन ने सभी केंद्र अधीक्षक को वीडियोग्राफी व केंद्र में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है।

जिला के इन केन्द्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा

1. एमएवाई कॉलेज, ढाकामोड़ 

2. एमएमएसीपीवाई कॉलेज,  ढाकामोड़ 

3 .चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर,जगतपुर 

 4. . डॉ.हरिहर चौधरी +2 उच्च 
विधालय, बाराहाट

5. एसएनएस उच्च विद्यालय, मोहनपुर 

6.एस. यू. वी. सर्वोदयनगर

7. सार्वजनिक इंटर कॉलेज,  सर्वोदयनगर

8. एस.के. पी. स्कूल कोर्ट कैम्पस, बांका

9.   एमआरडी हाई स्कूल, अलीगंज, बांका
10.  पी.बी.टी.एन. झा सरस्वती शिशु मंदिर, कहरहिया, बांका

Related posts

वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिला वार नल-जल योजना को लेकर आयुक्त ने की बैठक

Aditya City News

मुंगेर में बालू लदे ट्रक से टकराया बाइक, एक युवक की मौत

Aditya City News

लाॅकडाउन के बीच इंटरमीडिएट के बच्चों को राह दिखाता Gravity Physics Classes

Aditya City News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More