Aditya City News
अपराध आपका राज्य उत्तरप्रदेश कोडरमा झारखंड टेक्नोलोजी राजनीति राष्ट्रीय शिक्षा

आदित्य सुपर-50 की चयन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घाेषित

आदित्य सिटी न्यूज 

बांका: बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 नि: शुल्क कोचिंग संस्थान में वर्ग 9वीं व 10वीं में दाखिले के लिए पूरे जिलाभर के हाई स्कूलों में 19 दिसंबर एंव 21 दिसंबर को हुई चयन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को संस्थान के संस्थापक व निदेशक ललित किशोर कुमार ने संस्थान के साइट पर जारी किया है। नि: शुल्क कोचिंग के लिए जिलाभर के हाई स्कूलों से आदित्य सुपर-50 में चयन के लिए कक्षा 9वीं तथा 10वीं की 50-50 सीटाें के लिए 5 हजार से भी अधिक छात्र- छात्राएँ ने परीक्षा दी।

प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेकर दाखिले के लिए मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स की सूची ऑनलाइन जारी की गई। स्टूडेंट्स आदित्य सुपर-50 की वेबसाइट www.adityapujasewa.org पर रिजल्ट देख सकेंगे। विदित हो कि चयनित सभी बच्चों को आरएमके उच्च विद्यालय में 30 दिसंबर से क्लास की शुरूआत की जाएगी। कक्षा नवमी तथा दशमी के बच्चों को अलग-अलग क्लास के माध्यम से आगामी मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने एंव टाॅपर बनाने के उद्देश्य से कक्षा का संचालन किया जाएगा। आदित्य सुपर-50 के निदेशक ललित किशोर कुमार ने कहा कि परीक्षा में चयनित दोनो वर्ग के 50-50 बच्चों को बेहतर परिणाम दिलाना ही संस्थान का अंतिम लक्ष्य होगा।

परीक्षा में पूरे जिलाभर में टाॅपर सार्वजनिक इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय सर्वोदयनगर के छात्र आदित्य कुमार ने किया है।गौरतलब हो कि विगत कई वर्षो से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान जिलाभर में अवल रहा है।सुपर-50 के बच्चे प्रत्येक वर्ष मैट्रिक परीक्षा में टाॅपर रिजल्ट के साथ-साथ बेहतर परिणाम ला रहे है। रिजल्ट जारी करने क्रम में संस्थान के सदस्य सुमित कुमार झा,अभिषेक कुमार सिंह, नवल किशोर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

सल्फाज खाने से महिला की मौत,परिजन में पसरा मातम

Aditya City News

बिग ब्रेकिंग: बांका में आज फिर मिला 18 कोरोना पॉजिटिव केस,देखिए किस प्रखंड में कितना केस

Aditya City News

सुशील मोदी ने RJD को बताया कमजोर छात्र, तो तेजस्वी यादव बोले – राजद के डर से 24 साल से नीतीश कुमार के पिछलग्गू बने हुए हो…

Aditya City News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More