आदित्य सिटी न्यूज
बांका: बहुत ही कम समय में पूरे देशभर में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने युवा शिक्षक ललित किशोर कुमार के द्वारा संचालित बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के द्वारा जिला के गरीब, कमजोर, पीड़ित, निर्धन,असहाय तथा जरूरतमंद परिवार के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए विशेष कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। आज के इस आधुनिक युग में बच्चों के बेहतरीन शिक्षा के लिए जहाँ ट्यूशन सेंटरों में अलग-अलग विषयों के लिए अभिभावकों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
वहीं अब शिक्षा विभाग व बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 के द्वारा अब शहर के आरएमके उच्च विद्यालय में मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी।परीक्षा में चयनित बच्चों को सम्पूर्ण विषय की जानकारी मिल सकेगी। उक्त बातें आरएमके उच्च विद्यालय के प्राचार्य जवाहर प्रसाद सुधाकर ने कहा। उन्होंने कहा कि अब इस संस्था के खुल जाने से गरीब एवं मेधावी बच्चे आसानी से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।मालूम हो कि जन शिक्षा निदेशालय पटना व जिला शिक्षा विभाग ने आदित्य सुपर-50 को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिलेभर के मेधावी व जरूरतमंद को पढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी है।
कार्यक्रम की उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधालय के प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद सुधाकर ने किया।सभी बच्चों को संबोधित करते हुए आदित्य सुपर-50 के निदेशक ललित किशोर कुमार ने कहा कि सुपर-50 जिला में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा सुपर-50। वही कार्यक्रम में उपस्थित रहे सीआरसीसी अनंत कुमार ने कहा कि आज बाजारीकरण के दौर में जहां शिक्षा कॉरपोरेट वर्ल्ड के हाथों में आ गई है। वही बड़े उद्योगपति अपने रुपये को एजुकेशन सेक्टर में डालकर मोटी कमाई करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में जिला में एकमात्र बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 है जो गरीब तथा जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने का काम कर रही है।मौके पर आदित्य सुपर-50 के टीम मुकेश कुमार गुप्ता, अनंत कुमार, जवाहर प्रसाद सुधाकर, सुमित कुमार झा, नवल किशोर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।