आदित्य सिटी न्यूज
बांका: जिला में आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अलग-अलग तरह कि लोन को लेकर लोक अदालत में जिला के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने भी अपने कर्जदाता को लोन माफ करने व लोन में विशेष छूट देने को लेकर जिला के कर्जदाता को लोक अदालत में आने को लेकर आग्रह किया है। इधर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बांका के सर्टिफिकेट केस अधिकारी सानू कुमार ने बताया कि इस वर्ष का यह अंतिम छूट है और इसके माध्यम से विभिन्न तरह के लिए गए बैंक से लोन में विशेष छूट पा सकते है।अधिकारी सानु कुमार ने आगे कहा कि लोक अदालत में ग्राहक अपने बकाया ऋण को लेकर हमारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के जिला के लगभग 20 शाखा में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से विशेष छूट दी जाएगी है। इसके लिए शाखा प्रबंधक से संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों के खाते का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है वे बैंक से संपर्क कर अपना खाता नियमित करें। किसानों से आग्रह किया है कि अपने खाते को नियमित चलाएं, ताकि ब्याज दर कम लग सके।