Aditya City News
अपराध आपका राज्य उत्तरप्रदेश झारखंड टेक्नोलोजी बिहार राजनीति राष्ट्रीय शिक्षा

किसान के समर्थन में RJD: प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एंव कृषि मंत्री का किया पुतला दहन

आदित्य सिटी न्यूज 

बांका: किसान के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल बांका के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को शहर के गाँधी चौक पर देश के प्रधानमंत्री,कृषी मंत्री और मुख्यमंत्री का संयुक्त रूप से पुतला दहन करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला राजद अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने कहा कि पिछले 6 साल में केन्द्र की मोदी सरकार किसानों व मजदूरों की हकमारी कर रही हैं। डेढ़ गुना कीमत देने का वादा किया गया था, लेकिन हकीकत यह है तय कीमत पर भी किसानों के अनाज की खरीदारी नहीं हो रही है।

बिहार सरकार भी किसानों के साथ सही रवैया नहीं अपना रही। नहर में पानी नहीं तो समय पर खाद व बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है। हालत यह है कि किसान आत्महत्या करने को विवश है। किसान की हालत सबसे खराब है। कोई देखने वाला नहीं है।जिला राजद ने प्रदर्शन के दौरान केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार किसानों के हित में फैसला ले नहीं तो राजद इसके लिए पूरे देशभर में आंदोलन करेगा।किसानो के तीन कृषि बिल वापस लेने,किसानों के लिए समर्थन मूल्य लागू करने,किसानों पर अत्याचार बंद करने, मंहगाई पर रोक लगाने, काला कानून वापस लेने सहित अन्य मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल बांका के कार्यकर्ताओं ने शहर के गाँधी चौक पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस दौरान युवा राजद के जिलाध्यक्ष विशाल यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष परवेज अहमद,सिकन्दर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

Bihar STET Exam 2020: अब ऑनलाइन मोड में होगी बिहार एसटीईटी की परीक्षा

Aditya City News

27 नये मामले के साथ 1573 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Aditya City News

कटोरिया के राजवाड़ा में कुए से मिला 18 वर्षीय युवक का लाश

Aditya City News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More