ADITYA CITY NEWS
Aditya City News बहुचर्चित एक बेव न्यूज पोर्टल है। जो समाज के हर वर्ग के गरीब, कमजोर,पीड़ित ,लाचार तथा जरूरतमंद परिवारों की आवाज बनकर आमजनों तक पहुँचाना ही Aditya City News का मुख्य उद्देश्य है। आज के इस आधुनिक युग में सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त है।किसी के पास उतना समय नहीं है कि लोग एक दूसरे को मदद कर सकें।देशभर में ऑनलाइन बेव न्यूज पोर्टल सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाला सर्च इंजन बन चूका है। aditya city news एक हिन्दी बेव न्यूज पोर्टल है।जहाँ आप स्टीक और विश्वसनीय न्यूज पढ़ सकते है।हमारे संवाददाता हर पल हर समय आपको खबर से अपडेट कराने में लगें है।हमारा सबसे पहला लक्ष्य है कि सही और विश्वसनीय खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।इसके लिए हमारी टीम 24 घंटा आपके सेवा में समर्पित है।