आदित्य सिटी न्यूज
बांका: नीति आयोग व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन सम्रग शिक्षा विभाग के कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। वर्कशॉप का उद्घाटन जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी व पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया है। कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए पिरामल फाउंडेशन के जिला नेतृत्वकर्ता अरविंद कुमार ने डिस्ट्रिक्ट कोलारेटिव पर विस्तार से चर्चा करते हुए आकांक्षी जिला को कैसे आगे और बढ़ाए जाए इस पर गहन जानकारी दी गई। बैठक के दौरान संस्थान के द्वारा सरकार, समाज और बाजार ये तीन लोगों को एक प्लेटफार्म पर आकर कार्य करने, आयाम प्रतिस्पर्धा, आपसी ताल- मेल, जिसके अन्तर्गत आज कॉलबोरेशन को सुदृढ़ करने को लेकर सभी सामजिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्याओं में जिलेभर के स्वयंसेवी संस्थाओं ने भाग लिया है। सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए पिरामल फाउंडेशन के एसपीएम कुमार आशुतोष ने कहा कि मनुष्य का फर्ज बनता है कि वह मानवता की सेवा के लिए कार्य करता रहे। इसके लिए सभी समाजसेवियों को एकजुट होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में मनुष्य अपने फर्ज भूलते जा रहा है जिससे समाज के बहुत सारे वर्ग दबकर रह जाते हैं। इनकी बेहतरी के लिए चाहे सरकारें बहुत सारे कार्य करती हैं, लेकिन समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग के बिना सरकार की सारी सुविधाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पातीं। ऐसे समय में समाजसेवी संस्थाओं का रोल और भी अहम हो जाता है। इसलिए फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त संगठन का प्रयास किया गया है जो सराहनीय है। संस्था ने सबसे पहले सेहत, शिक्षा व पानी के विषय को लेकर प्रोग्राम आरंभ किए हैं। इसके बढि़या नतीजे आए हैं। वर्कशॉप के अंत में समग्र शिक्षा के डीपीओ निशिथ प्रणित सिंह ने जिला में शिक्षा के स्तर को और आगे बढ़ाने के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थानों को हौसला अफजाई करते हुए हर पल मदद करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए आदित्य पूजा सेवा संस्थान के संस्थापक व सचिव ललित किशोर कुमार ने कहा कि नीति आयोग ने पूरे देशभर से किए गए सर्वे रिपोर्ट के बाद मंदार की पावन धरती बांका को शिक्षा के क्षेत्र में चौथा स्थान दिया है। जो हम सभी जिलावासियों के लिए गर्व की बात है। शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य किया जा सकें, इसके लिए नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन का योगदान काफी सराहनीय है। नीति आयोग का यह अभियान एक विशिष्ट पहल,आकांक्षी जिला के लिए सहभागिता का हिस्सा बन रहा है। जो हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस वर्कशाप में अरविंद कुमार, स्नेहा कुमारी,आस्था कुमारी, मो. निसार आलम, मो. मासूम और रवि रंजन सहित बड़ी संख्याओं में जिलेभर के स्वयंसेवी संस्थाओं ने भाग लिया है।